Sunday, September 24, 2023
Thursday, May 18, 2023
Sunday, May 7, 2023
پاپولر میرٹھی اکبر الہ آبادی کی نظر میں
पापुलर मेरठी
अकबर इलाहाबादी की नजर में
मेने अकबर की रुह से ये कहा
ए जरीफाना शायरी के इमाम
इंडिया में है एक तंज़ निगार
पापुलर मेरठी है जिस का नाम
उसके बारे में क्या है आपकी राए
आपको है पसन्द उसका कलाम
कहा अकबर ने ए मिज़ाज निगर
अब नहीं तंज़ में कोई पैगाम
पॉपुलर को सुना है मैंने भी
है यहां खुलद में भी उसका नाम
हुर ओ गुलेमा है पॉपुलर के फैन
जिक्र रहता है उसका सुबह ओ शाम
पॉपुलर की अदायगी का हुनर
नहीं सब शायरों के बस का काम
वो जो आवाज को बदलता है
ये भी उसका हुनर है उस पा तमाम
जोर परफारमेंस पर वो कैसे ना दें
जब है सामे मुशायरा में आवाम
नहीं लिखता मिजाह वो ऐसे
जैसे दाढ़ी बनाते हैं हजजाम
नहीं उसके यहां वो फ़क्कड़ पन
जो ज़रफत मे आजकल हैं आम
कद में उससे बड़े भी हैं शायर
लिखे किस तरह जाए सबके नाम
है। बहुत ही तवील ये फहरीसत
ये कहानी यहां ना होगी तमाम
वतन ए पाक के मिजह निगार
रखते हैं अपना एक खास मकाम
ये जो सैयद जमीर जाफरी हैं
है मेरे बाद वो तुम्हारे इमाम
पॉपुलर उसका जो तखल्लुस है
एक सदाकत है ये भी बे इबहाम
नाम हर दिल अजीज अगर होता
नहीं होता जहां में उसका नाम
नहीं उसके यहां वो उरयानी
जो जराफत पे अब है एक इल्ज़ाम
हक तो ये है के उसके हुमर में
नहीं वल्गैरिटी बराऐ नाम
उसका तंजो मिजह शुसता है
उसको नग ना कर सका हम्माम
औरतों पे वो क्यों करें हमले
वो तो बहनों को कहता है मादाम
सुनते हैं पॉपुलर की कोशिश है
वो रिसर्च अब करें बा हुस्न तमाम
काम मुश्किल है पॉपुलर साहब
नहीं ये रेस ज़़हमत यक गाम
हम ने देखें है वो भी पी एच डी
जिन से तहकीक हो गई बदनाम
ऐसे हर डॉक्टर से अच्छा है
एक कंपाउंडर जो है गुमनाम
ऐसी तहकीक पर पीएचडी से
हो गई यूनिवर्सिटी बदनाम
ऐसी तहकीक पर मौखि़क को
न तो खि़लत मिले ना कुछ इल्जाम
ऐसी तहकीक पर हों तहकीकात
ता के निकले अदब में माले हरा
ऐसी तहकीक करने वाले को
कुछ सजा हो के जैसे हबसे दवाम
उसको यूं कैद बा मुशकत हो
ना ले तहकीक का कभी वो नाम
पॉपुलर है पढ़ा लिखा शायर
जानता है वो जुर्म का अंजाम
वक्त हंसकर गुजार दे अपना
शायरी में है उसकी ये पैगाम
हमें उम्मीद है के पॉपुलर
वाकई कर दिखाएगा कुछ काम
दिलावर फिगर
मेरे महबूब
अब तो पहली सी मेरी शोक तबयत ना रही
जिससे फरमाइशें पूरी हों वो दोलत ना रही
जेब में गेसुवे रुखसार की कीमत ना रही
इश्क़ फरमाने की अब मुझको जिसारत ना रही
मुझसे पहली सी मोहब्बत मेरे महबूबा ना मांग
धूप में चलता हूं छाओं से मुझे रबत नहीं
अब सुकूं बख्श हवाओं से मुझे रबत नहीं
शोकेपरकेफ फ़जाओं से मुझे रबत नही
अब मोहब्बत की अदाओं से मुझे रबत नहीं
मुझसे पहली सी महोब्बत मेरे महबूब ना मांग
अब तेरी ख्वाहिशे कुरबत में कहा से लाऊ
अब चमकती हुई किस्मत में कहां से लाऊं
जज़्बाऐ इश्क ओ मोहब्बत में कहा से लाऊ
मुफलिसी घेरे है दोलत में कहा से लाऊ
मुझसे पहली सी मोहब्बत मेरे महबूब ना मांग
मुसतकील हुस्न परस्ती मेरी आदत भी नहीं
ग़म का मारा हूं तमन्नाए हसरत भी नहीं
सच तो ये है के मुझे प्यार की फुर्सत भी नहीं
अब मुझे इश्क रचाने की ज़रुरत भी नहीं
मुझे पहली सी मोहब्बत मेरे महबूब ना मांग
और से और हुई जाती है दुनिया मेरी
मिल गई ख़ाक में एक एक तमन्ना मेरी
वाकई ज़िंदादिली हो गई पसपा मेरी
हर तरफ चर्चा है अफसुरदा दिली
का मेरी
मुझसे पहली सी मोहब्बत मेरे महबूब ना मांग
तु गरीबी में मेरे साथ गुजारा कर ले
शिकवा करना है तो जी खोल के शिकवा करले
तु रकीबो की भरी बज़्म में चर्चा करले
शौक से तर्क ए तालुक का इरादा करले
मुझसे पहली सी मोहब्बत मेरे महबूब ना मांग
Saturday, May 6, 2023
मशवरा
मशवरा
डॉ पापुलर मेरठी
जिंदगी की राह में बेकार रहना है गुनाह
मुझसे अब देखा नहीं जाता तेरा हाले तबाह
कोई बुजदिल का नहीं होता जहां मैं खेरखुवाह
मौत की वादी में खो जाना है रुसवाई की राह
खुदकुशी के वास्ते तैयार क्यों है कुछ तो कर
ऐ मेरे लख्ते जिगर बेकार क्यों है कुछ तो कर
तू बबूलो की कटीली शक़ पर बेले लगा
जंगली बूटी पे करके तबसरे मेले लगा
कुछ ना बन पाए तो फिर बाजार में ठेले लगा
संतरे या सेब या अंगूर या केले लगा
जिंदगी की राह नाहमवार क्यों है कुछ तो कर
ए मेरे लख्ते जिगर बेकार क्यों कुछ तो कर
ये जता दे आपके बेकारी में तू है बेमिसाल
मार के डिगें दिखा दे बे कमाली का कमाल
सबके ज़हनों पर बिठा दे हुस्ने मुस्तकबिल का जाल
तू नजूमी बनके यारों को बता किस्मत का हाल
इस कदर मायूस ना चार क्यों है कुछ तो कर
ऐ मेरे लख्ते जिगर बेकार क्यों है कुछ तो कर
हर मर्ज का सिर्फ है ताविज से मुमकिन इलाज
देखिए जिसको भी सूफी जी का दीवाना है आज
गरदिशे आयाम खुद अपना बदल देगी मिजाज
क्या अजब भर दे तेरा दामन अकीदत का खिराज
्मुफत में रुसवा सरेबाजार क्यों है कुछ तो कर
ए मेरे लख्ते जिगर बेकार क्यों है कुछ तो कर
ले के चले रोज़ाना चंदे की रसीद हाथ में
तुम कहीं भी झोल आने दे ना अपनी बात में
रोशनी की जब जरूरत हो अंधेरी रात में
काम कुछ करने से बेजार क्यों है कुछ तो कर
ए मेरे लख्ते जिगर बेकार क्यों है कुछ तो कर
कौन कहता है कि तू यू मुफलिसी का ग़म उठा
बनके नेता कौमी य़कजहती का तू परचम उठा
नाज़ जनता का हर इक आलम में तू पहम उठा
रहबरी का फायदा जाईद उठा या कम उठा
खुद ही बर्बादी का जिम्मेदार क्यों है कुछ तो कर
ऐ मेरे लख्ते जिगर बेकार क्यों है कुछ तो कर
धूप से पीछा छुड़ा साए में आकर बैठ जा
जिंदगी भर के लिए दौलत कमा कर बैठ जा
बैंक से तू कर्ज ले ले और दबा कर बैठ जा
या किसी जरदार के चूना लगाकर बैठ जा
अपने दादा की तरह नादार क्यों है कुछ तो कर
ए मेरे लख्ते जिगर बेकार क्यों है कुछ तो कर
डॉ पापुलर मेरठी
Friday, May 5, 2023
Thursday, May 4, 2023
Subscribe to:
Posts (Atom)